आदर्श कॉलेज राजधनवार में सत्र 2025- 2029 के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए बुधवार को स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र तथा शिक्षकों ने की. विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगा कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आदर्श कॉलेज इस क्षेत्र का सबसे पुराना कॉलेज है. पुनीत राय जैसे समाजसेवकों ने इसकी स्थापना 1973 में यहां के विद्यार्थियों खास तौर पर लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की थी. कॉलेज के लिए गर्व का विषय है कि आज यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या अधिक है. उन्होंने महाविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा की. कहा कि महविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है. यहां लैंग्वेज लैब, सांस्कृतिक एवम खेलकूद गतिविधि, सेमीनार, चैंबर कंसल्टेंसी, एनएसएस आदि के द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जाता है. इस अवसर पर शिक्षकों ने अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया.
आयोजन में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया. मौके पर डॉ मधुलिका, डॉ अनिल बरनवाल, युगल किशोर राय, डॉ रोशन, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ दुलारी, डॉ संध्या,डॉ अंगद, डॉ विरेन्द्र प्रताप, विवेक कुमार राय, मनोज कुमार, डॉ जनार्दन, डॉ मधूसुदन, मिथलेश महथा, सनोज कुमार, मनोहर ठाकुर, प्रमोद चौधरी, रामाश्रय सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

