गांडेय. पिछले साल नौ सितंबर को तामझाम के साथ विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा किये गए सड़क निर्माण के शिलान्यास के छह माह बाद भी कार्य शुरू नहीं किये जाने की खबर के प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया है. विभागीय पहल पर शिलान्यास के छह माह बाद निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है.
3.6 किमी बनेगी सड़क
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी सड़क से मोहलीडीह-बुच्चादह तक 3.6 किमी सड़क निर्माण काे लेकर गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बीते 9 सितंबर 2024 को इसका शिलान्यास किया था. छह माह बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी थी. इसे लेकर बीते 24 फरवरी को प्रभात खबर ने शिलान्यास के छह माह बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशन के बाद विभाग गंभीर हुआ और सातवें महीने में कार्य शुरू किया गया. सोमवार को सड़क निर्माण में जेसीबी लगने के बाद लोगों में हर्ष देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है