विद्या के मंदिर मध्य विद्यालय बनियाडीह में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया. असामाजिक तत्वों ने कई बेंच को तोड़ दिये. इतना ही नहीं फूल की क्यारियों में लगे ईंट व पौधों के संरक्षण के लिए लगाये गये जाली को तोड़ दिया. मंगलवार की सुबह जब स्कूल खुला, तो इशकी जानकारी मिली. स्कूल की प्रधानाध्यापिका बिनीता कुमारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. कुछ बेंच को तोड़ा गया है. उन्होंने इस तरह की घटना पर काफी चिंता जाहिर की है. प्रधानाध्यापिका व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज तुरी ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि अज्ञात लोगों ने विद्यालय परिसर के अंदर तोड़फोड़ की है. बेंच, फूल की क्यारियां से लगे ईंट तथा पेड़-पौधे व जाली को तोड़ दिया है. इसकी सूचना अकदोनी खुर्द पंचायत के मुखिया और उप मुखिया को भी दी गया है. उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही करने की मांग की है.
अभिभावकों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मालूम रहे कि मवि बनियाडीह में बनियाडीह, गांधीनगर, प्रेमनगर, कोपा, अपर बनियाडीह आदि गांवों के विद्यार्थी पठन-पाठन करते हैं. अभिभावक भी दोषियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बताया जाता है कि असामाजिक तत्व विद्यालय परिसर में प्रवेश कर नशा का सेवन करते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नशे की हालत में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

