34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :जरूरतमंदों को अबुआ आवास नहीं मिलने पर हंगामा

Giridih News :बगोदर प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास में बरती जा रही लापरवाही पर जमकर हंगामा हुआ.

पंचायत समिति की बैठक, पेयजलापूर्ति, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी समेत अन्य मुद्दे पर हुई मंत्रणा

बगोदर प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास में बरती जा रही लापरवाही पर जमकर हंगामा हुआ. प्रमुख आशा राज, बीडीओ निशा कुमारी, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में आवास व पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई. पिछले माह हुई बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसमें कई मामलों का निष्पादन नहीं होने पर सदस्यों ने सवाल उठाये

बैठक में शामिल नहीं होते अधिकारी : प्रमुख

प्रमुख आशा राज ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में कई विभाग के अधिकारी लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. पिछली बैठक में एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं थे. हालांकि, इस बार बगोदर थाना प्रभारी स्वयं मौजूद हैं. कहा कि सदन में प्रस्ताव लिया जाता है, लेकिन इस पर अमल नहीं होता है. कहा कि बैठक में अबुआ आवास और नल जल की समस्या पर चर्चा हुई. गर्मी में जल संकट दूर करने पर मंत्रणा हुई. उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने दोंदलो पंचायत सेवक पर जाति बदल कर आवास देने का गंभीर आरोप लगाया. कहा कि राजपूत को ओबीसी बनाकर आवास का लाभ दिया गया है. इसकी जांच होनी चाहिये. वहीं अटका पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य टेकनारायण साव ने बाइक चोरी का ममला उठाया. कहा कि आवेदन देने के बाद भुक्तभोगी को प्राथमिकी या रिसीव कॉपी नहीं दी जाती है. कहा कि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने के मामले में पीड़ित को मुआवजा नहीं मिला है. सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को सरकारी जमीन पर दुकान आवंटित की जाये. विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह ने कहा कि सरिया रोड में घर का गंदा पानी सड़क पर बहने का मामला उठाया. पंसस तालेश्वर महतो ने भी अपनी बात रखी. बैठक में स्वास्थ्य, पेजयल, आंगनबाड़ी समेत कई विभागों का मामला उठा.

बैठक में पारित प्रस्ताव को गंभीरता से लें अधिकारी : जिप अध्यक्ष

जिप अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि बैठक में पारित प्रस्ताव को अधिकारी गंभीरती से लें और कार्यवाही करें. उन्होंने विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थिति पर सवाल उठाया. बैठक में एमओ डॉ जियाउल रहमान, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई लालू प्रसाद महतो, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, पंसस बसरत अंसारी, मुखिया प्रमिला देवी, पंसस गौतम कुमार, निखत परवीन, हेमराज महतो, संजीदा बेगम समेत अन्य लोग मौजूद थे. बैठक की समाप्ति के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. बीडीओ ने आपसी मतभेद भुलाकर होली खुशी और सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें