पचंबा थाना क्षेत्र के जरीडीह मुहल्ले में आपसी रंजिश में एक महिला व उसकी बेटी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला सबीना खातून को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने बताया कि रमजान के समय उसके बेटे की बाइक से मुहल्ले के मो सऊद के बेटे सबीर को मामूली टक्कर लग गयी थी. इस बात को लेकर मो सऊद और उसके बेटे ने मेरे बेटे की पिटाई कर दी थी. रमजान का माहौल देखते हुए उस समय स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया था. इधर, शुक्रवार की शाम जब वह दूध लेने घर से निकली, तो पहले से घात लगाये बैठे मो सऊद मलिक, मो जहांगीर मलिक, मो बिलाल मलिक और मो इसराफिल ने हमला कर दिया. चारों ने ईंट, पत्थर और लात-घूंसे से पिटाई की, जिससे वह घायल हो गयी. उसकी चीख सुनकर बेटी इशरत परवीन पहुंची, तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल लाया गया. पीड़िता पक्ष ने पचंबा थाना में शिकायत की है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है