पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गयी. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है. घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में मो शमशाद, राजा रैन, मो अहसान, मो सज्जाद और मो निशार शामिल हैं. सभी घायल एक ही पक्ष के हैं. परिजनों के अनुसार उक्त जमीन पर वर्षों से उनका कब्जा रहा है, लेकिन हाल के दिनों में दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया. घायल पक्ष के लोगों का आरोप है कि जब वे लोग निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें पांचों लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पचंबा पुलिस सूचित किया. सूचना पर पुलिस पहुंची औक स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाना में लिखित शिकायत दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. दोषियों पाये जानेवाले लोगों के कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

