देवरी.
चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थानांतर्गत देवरी के पास बोलेरो की चपेट में आकर एक वृद्ध घायल हो गया. वृद्ध गुनियाथर ओपी क्षेत्र के भतुआकुरहा निवासी मनशीन मरांडी (60) बताया जाता है. घायल को उपचार के लिए सीएचसी देवरी में भर्ती करवाया गया. बेहतर उपचार के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार भतुआकुरहा निवासी मनशीन मरांडी मंगलवार की दोपहर में देवरी से अपने घर लौटने के क्रम में देवरी हॉस्पिटल के पास बाइक को खड़ा कर रुका हुआ था. इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया.देवरी में बाइक से गिरा युवक : देवरी
. चतरो-चकाई मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के लिलैया मोड़ रानीपोखर के पास बाइक से गिरकर 25 वर्षीय युवक घायल हो गया. घायल युवक का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया. बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के हिरनाटांड़ गांव निवासी बबलू दास मंगलवार की रात अपने रिश्तेदार के साथ चतरो बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में रानीपोखर के पास बाइक असंतुलित हो गयी. इससे गिर कर बबलू घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है