मछली लदा ट्रक बंगाल से बिहार के डोभी जा रहा था. पुलिस ट्रक चालक कोलकाता निवासी किसनेन्दू मन्ना और कोलकाता के बरईपुर निवासी कुर्बान मिस्त्री को पकड़कर थाना ले गयी. थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार मछली की जांच के लिये मत्स्य विभाग गिरिडीह को सूचना दी गयी है. जांच में थाई मांगुर मछली के होने की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ में चालक ने ट्रक में मछली लदे होने की एक बिल्टी दिखायी. यह बिल्टी आस्था रोड लाइंस के नाम से है, ऑफिस का पता हिमालय प्लाजा ब्लॉक सी दानकुनी कोलकाता लिखा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

