हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को मनसाडीह व राजधनवार में मंडल में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. मनसाडीह में नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अशोक राय व पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव तथा राजधनवार में धनवार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार साव कर रहे थे. दोनों यात्रा में भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह शामिल हुए. यात्रा के दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में बुधवार से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गयी. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. श्री सिंह ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी आजादी, शौर्य और एकता का प्रतीक है. कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा लगाकर राष्ट्र के प्रति समर्पण दिखाये. देश प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है और कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. तिरंगा यात्रा में अमीन तिवारी, विजय अग्रवाल, नंदलाल साव, नीरज साव, भीम साव, भोपाल सिंह, सुशेन पांडेय, कृष्णदेव रजक, शंभु मोदी, विकास कुमार, सोहन यादव, विदेशी पासवान, बिनोद शर्मा, शैलजा सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
रेडियंट पब्लिक स्कूल के बच्चों में दिखा जोश
रेडियंट पब्लिक स्कूल मनसाडीह ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. बच्चे और शिक्षक स्कूल परिसर से से केंदुआ पेट्रोल पंप तक हाथ में तिरंगा लेकर नारा लगाते हुए पदयात्रा की. यात्रा में प्राचार्य सच्चिदानंद कुमार शिक्षक मिथिलेश पांडेय, सरफराज अहमद, अनिकेत आनंद, मिथिलेश कुमार, राजकुमार, दिलीप यादव, मिथिलेश राणा, चक्रधर सिंह, अनीता, सरिता, शिल्पी, श्रुति, रिचा, स्वीटी, अंकु, सुमन, कैलाश आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

