गावां थाना क्षेत्र के माल्डा मंडल में भाजपा के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा झंडा से लैश भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्डा, पिहरा, गदर, खरसान एवं नगवां समेत कई गांवों का भ्रमण कर भारत माता का जयकारा लगाया. मौके पर उपस्थित आनंदी यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा पूरे देश में इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी क्रम में आज माल्डा मंडल में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर सहदेव साव, राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सूदन भगत समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

