घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर एक टोटो वाहन सवारियों को लेकर गिरिडीह कॉलेज की ओर से बरगंडा की दिशा में जा रहा था. जैसे ही टोटो सिहोडीह के पास पहुंचा, अचानक सड़क पर चल रही भैंसों का झुंड तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ पड़ा. चालक ने भैंसों को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे के बाद टोटो में बैठी सवारियां चीखने-चिल्लाने लगीं. स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और घायलों को बाहर निकाला. तत्पश्चात सभी घायलों को नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. हादसे के बाद कुछ समय के लिए गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

