खिजुरी-खरगडीहा मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास रविवार की शाम चार बजे सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. घायल सचिन चौधरी (18) मंझने गावां, पप्पू कुमार (22) बजनिया सतगावां तथा गौतम चौधरी (18) बासोडीह, सतगावां को इलाज के लिए देवरी सीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल गौतम व पप्पू ने बताया कि वे लोग शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने देवरी के खोजारटोल गांव गये थे. वहां से लौटने के क्रम में बैरिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दूसरी से टक्कर हो गयी. इसमें तीनों घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है