Giridih News: जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेंबा पंचायत भवन प्रांगण में छठ पूजा समिति के द्वारा मंगलवार की रात प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. आयोजन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी दिगंबर प्रसाद दिवाकर ने की तथा संचालक सुधीर द्विवेदी ने किया. सीएमसी वेल्लोर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में सफल रहे रेंबा के आशीर्वाद को अंग वस्त्र तथा बुके देकर समिति के पदाधिकारी शंकर कुमार राम, पवन कुमार राम, राहुल राम, अजय बरनवाल तथा निर्भय कुमार सिंह ने सम्मानित किया. रेंबा के शिक्षाविद सह सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार मंटू ने कहा कि शिक्षा के सशक्तीकरण से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्राथमिक शिक्षक संघ गिरिडीह के जिला अध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में देश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर रेंबा के आशीर्वाद ने गिरिडीह जिले के लिए एक इतिहास रच दिया है. दिगंबर प्रसाद दिवाकर ने अपील करते हुए कहा कि लोग दो रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों के शिक्षा पर अवश्य ध्यान दें. समारोह में इंटर विज्ञान में प्रथम श्रेणी से सफल रहे छात्र अनूप तुरी, अभिषेक कुमार राम व चंदन कुमार तुरी को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय पंडित, सौरभ कुमार, डॉ सुनील राम, विजय पंडित, प्रदीप पंडित, चिंकू पंडित, उमेश राम, सागर राम, शोभा राम, दिलीप राम, रवि राम, विकास राम, सुजीत राम, सचिन राम, मोहन पंडित सहित कई लोग जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

