गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के बढ़ईटोला गांव में तीन दिवसीय शांति पाठ का आयोजन किया गया. शिव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार से शनिवार तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन का आयोजन हुआ. मौके पर प्रतिदिन रात्रि में संगीतमय प्रवचन का भी आयोजन किया गया. बिनोद कुमार शास्त्री द्वारा प्रवचन दिया गया. कहा कि व्यक्ति में यदि विनम्रता हो तो वह उत्थान की ओर बढ़ता है, वहीं उदंडता व्यक्ति को पतन के रास्ते पर ले जाती है. हनुमान श्रीराम की सेवा दास्य भाव से करते थे. इसका परिणाम है कि हनुमान जी की सब जगह पूजा होती है. वहीं वे भक्तों में अग्रगण्य माने जाते हैं. इस अवसर पर सुंदरकांड की कथा को प्रस्तुत किया गया. शनिवार को हवन व कन्या पूजन के उपरांत भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरजा मिस्त्री, मुन्ना साव, अयोध्या मिस्त्री, जयप्रकाश साव, पप्पू यादव, उपेंद्र मिस्त्री, सुखदेव मिस्त्री, महेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार एवं दिनेश मिस्त्री आदि का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

