हीरोडीह थाना क्षेत्र के पिंडरसोत चौक के पास एक सीमेंट की दुकान में बुधवार की शाम एक युवक शरारती तत्व सुतली बम फेंक कर भाग गये. बताया जाता है कि बम फेंकने वाला युवक चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए था. दुकानदार मुस्लिम अंसारी ने बताया कि बुधवार की शाम 07. 35 बजे वह अपनी सीमेंट दुकान पर कुछ ग्राहक और साथियों के साथ बैठे थे, तभी किसी व्यक्ति ने दो बम चलाया, लेकिन बम ग्रिल से टकरा कर सीढ़ी के नीचे गिरा. बम शक्तिशाली नहीं था, इसलिए कोई कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया कि इसकी सूचना थाना को दे दी गयी. सूचना पर पुलिस अधिकारी आये और निरीक्षण करने के बाद वापस चले गए. सुबह उन्हें थाना बुलाया गया है. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

