Giridih News: गावां दक्षिणी भाग के पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता इमरान अंसारी ने बुधवार को नीमाडीह और जमडार पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने नीमाडीह पंचायत के बघजंत और गोरियाचूं में छह माह से खराब पड़े सोलर जलमीनार का निरीक्षण किया. वहीं जमडार के पालमा में कई माह से खराब पड़े सोलर जलमीनार के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली. इस पर ग्रामीणों ने पूर्व जिप सदस्य को बताया कि जलमीनार खराब होने की जानकारी कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी गयी है, लेकिन जलमीनार की मरम्मत करने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. इस पर उन्होंने जेइ से इस संबंध में दूरभाष पर बात कर कहा कि अगर शीघ्र ही खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त नहीं किया गया तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों के साथ मंत्री से की जायेगी. कहा कि प्रखंड में अधिकांश जगह सोलर जलमीनार का स्ट्रक्चर और मोटर लगाकर राशि की निकासी कर ली गयी है, लेकिन लोगों के घर तक एक बूंद पानी नहीं पहुंच पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

