पारा 40 पर पहुंचा, चिलचिलाती धूप से सभी परेशान
गर्मी, उमस और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को प्रभावित करने लगा है. अभी अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है. लेकिन इस गर्मी ने मई-जून की गर्मी का एहसास करा दिया है. गुरुवार को गिरिडीह का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. गर्मी के कारण गिरिडीह की सड़कों पर वैसे लोग ही निकल रहे हैं, जिन्हें आवश्यक कार्य होता है या कामकाजी होते हैं. गर्मी की वजह से युवतियां व महिलाएं दुपट्टे व साड़ी से मुंह व सिर ढंककर चलती है. कई लोग छाता का प्रयोग कर रहे हैं. आम और खास राहत की तलाश में है. धूप का आलम यह है कि सुबह और शाम बाजार में चहलपहल रहती है, जबकि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. गर्मी से राहत के लिए कई लोग नदी और तालाब में डुबकी लगा रहे हैं. गर्मी की वजह से बच्चे भी खासे परेशान हो रहे हैं. स्कूल से वापस घर लौटने पर छोटे-छोटे बच्चे अधिक परेशान रहते हैं. दिन में बिजली गुल होने पर लोग पेड़ के नीचे बैठकर समय व्यतीत करते हैं. रोजाना कमाने खाने वाले लोग भी परेशान हैं. हालांकि शाम में थोड़ी राहत महसूस होती है. इसके बाद बाजार में रौनक आती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

