11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :श्रद्धा भाव से पूजे गये शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा

Giridih News :जिले में बुधवार को शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद खदान, ओसीपी, वर्कशॉप व पावर सब स्टेशन बनियाडीह में पूजा हुई. पावर सब स्टेशन में भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीसीएल गिरिडीह के जीएम गिरिश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा, एलबी सिंह, आरपी यादव, डॉ परिमल सिन्हा, डॉ अनुराग, राजीव पटेल, नवीन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी शामिल हुए. पूजा के सफल आयोजन में फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान, धनेश्वर मांझी, गुलाब रब्बानी, मो हुसैन, धनेश्वर दास, बुलाकी गोप, भुनेश्वर दास, अमृत दास, पाचू बढ़ही, सुखदेव कुमार, हिरामन दास, सहदेव कोयरी, किशोरी दास समेत सभी कर्मियों का योगदान रहा.

औद्योगिक क्षेत्र में रही चहल-पहल

इधर, सुबह से ही पूजा पंडालों और औद्योगिक क्षेत्रों में पूजा शुरू हो गयी. शहर के गैराजों, कारखानों और वर्कशॉपों में मशीनों व औजारों की विशेष सज्जा की गयी थी. श्रमिक और मालिकों ने मिलकर पूरे विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की. कई जगहों पर पूजा पंडालों की स्थापना की गयी थी. कई जगहों पर आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी ने माहौल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया. विशेष रूप से वाहनों की पूजा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दोपहिया और चारपहिया वाहनों मालिकों व छोटे बच्चों ने साइकिलों को सजाकर पूजा की. पूजा पंडालों में दिनभर भजन-कीर्तन और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय गीतों से वातावरण गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel