जानकारी के मुताबिक प्रखंड में कुल 182 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इनमें बिलोटांड़ व बक्को के केंद्रों को छोड़ सभी 180 केंद्रों को स्वेटर उपलब्ध करवा दिये गये हैं. केंद्रों में नौनिहालों के बीच स्वेटर वितरण शुरू कर दिया गया है. योजना के तहत सभी बच्चों को दो-दो स्वेटर दिये जाने हैं. देवरी के सीओ सह सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को बताया कि प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में 10,400 स्वेटर बांटे जाने हैं. इनमें 180 आंगनबाड़ी केंद्र को 10 हजार 280 स्वेटर उपलब्ध करवा दिये गये हैं. केंद्र की सेविकाओं को स्वेटर की क्वालिटी व संख्या की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

