रामनवमी को ले पुलिस ने किया मॉकड्रिल
रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को पपरवाटांड़ पुलिस केंद्र परिसर में पुलिस ब्रीफिंग और मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम एसपी डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में हुआ. एसपी ने जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बलों को ब्रीफ किया और आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि रामनवमी के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मॉक ड्रिल किया गया, ताकि पुलिस कर्मियों को तैयार किया जा सके. एसपी ने जिले वासियों से अपील की कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ, भ्रामक या अप्रमाणिक संदेश, वीडियो, तस्वीरें या पोस्ट शेयर ना करें. पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है. जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और संदिग्ध जानकारी पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना में सूचना देने की बात कही. कहा कि गिरिडीह पुलिस हमेशा लोगों की सुरक्षा और सेवा में तत्पर है और इस पर्व को शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. मौके पर सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है