सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य गठन के 25 वें गौरवशाली स्थापना दिवस को रजत पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों को शपथ दिलाई गई और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी विद्यालय से सिरसिया ब्लॉक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. इस दौरान छात्र झारखंड की एकता, गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध परंपरा से ओत प्रोत नारे लगाये जा रहे थे. इस अवसर पर वाद-विवाद, भाषण एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने झारखंडी सांस्कृतिक चेतना व गौरवशाली परंपरा को जीवंत कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

