10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पचंबा में मारपीट कर छह को घर में किया बंद

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक ही परिवार के छह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद उन्हें घर में बंद कर हमलावर भाग गये. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को घर से निकालकर अस्पताल भेजा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक ही परिवार के छह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. रविवार की रात सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में खुलास मंडल, जामुन मंडल, गोलिया देवी, प्रमिला देवी, वैष्णो देवी व चंदन मंडल शामिल हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार उन्होंने वर्ष 2001 में उक्त जमीन खरीदी थी और तब से घर बनाकर रह रहे थे. रविवार को कुछ लोग मौके पर पहुंचे और जबरन उस जमीन पर गेट लगाने लगे. जब इसका कारण पूछा, तो आरोपितों ने कहा कि यह जमीन उनकी है और इसे खाली कर दें. विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और सभी परिजनों को घर के अंदर बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का गेट खोलकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है.

क्या कहते हैं थानेदार

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी पाए जानेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel