महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए हुनरमंद होना जरूरी : रामप्रसादमहिलाएं किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है, बशर्ते कि उन्हें उचित अवसर मिले. उक्त बातें बेंगाबाद के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने रविवार को बेंगाबाद के आदर्शनगर में बंधन कोन्नागार संस्था की ओर से आयोजित सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान रही. कहा कि महिलाओं को संस्था सिलाई मशीन के साथ आवश्यक सामग्री व कपड़े उपलब्ध करवा रही है. इसके पूर्व उन्हें सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया गया है. संस्था का यह यह कार्य सराहनीय है. इससे महिलाएं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकती है. सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम ने कहा कि यह संस्था निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ निःशुल्क सिलाई मशीन सहित स्वरोजगार के लिए 15 हजार रुपये की सामग्री दे रही है.
जरूरतमंद महिलाओं को किया गया है चिह्नित
संस्था के भरत पंडित ने बताया बेंगाबाद के पांच हजार महिलाओं के बीच सर्वे किया गया. इसमें विधवा, असहाय, गरीब महिलाओं को प्राथमिकता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 180 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, फास्ट फूड सामग्री, मछली, अंडा, सब्जी ठेला, फ्रूट ठेला, कॉस्मेटिक, बकरी, सुकर सहित अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण देकर सामग्री उपलब्ध कराई गयी है. संस्था नियमित इसकी मॉनीटरिंग कर रही है. मौके पर प्रदीप घोष, प्रशांत सरकार, विश्वजीत मंडल, रवि यादव, सुखदेव गोस्वामी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

