मुफस्सिल थानांतर्गत बरमोरिया एएनएम स्कूल के पास मंगलवार की देर शाम एक निजी संस्थान के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी गयी. गोली गर्दन में लगी. गंभीर रूप से घायल गार्ड की पहचान बरमोरिया पंचायत के कोराबेड़ा टोला निवासी सरजू टुडू के पुत्र राजा दशरथ टुडू (32) के रूप में की गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. बरमोरिया के मुखिया मुन्ना लाल ने बताया कि वह उसी रास्ते से गुजर रहे थे. उन्होंने सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान पाया. उन्होंने उसकी पहचान कर उसके परिजन को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया. मुफस्सिल थाना पुलिस भी सदल-बल सदर अस्पताल पहुंची. बाद में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की गयी है. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक पर गोली चलायी गयी है. उन्होंने कहा कि तहकीकात के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गयी हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बाइक से पीछा कर रहे थे तीन अज्ञात लोग, एक ने चलायी गोली
घायल राजा दशरथ टुडू ने पुलिस को बताया कि वह शहर के बरगंडा स्थित एक निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड है. हमेशा की तरह मंगलवार की शाम करीब सात बजे ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था. बरमोरिया मोड़ के पास से ही बाइक सवार तीन अज्ञात लोग उसका पीछा करने लगे. एएनएम स्कूल के समीप पहुंचने पर पीछा कर रहे युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी, जो उसकी गर्दन में लगी. घायल युवक की पत्नी सावित्री किस्कू पारा शिक्षिका (सहायक अध्यापक) है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

