छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन ने शुरू किया आंदोलन
छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन आंदोलन की राह पर है. फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम में फेडरेशन से जुड़े पदाधिकारियों, सदस्यों तथा सफाई कर्मी भूख हड़ताल पर रहे. भूख हड़ताल के कारण निगम का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. काम बंद रहने के कारण शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था प्रभावित रही. आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार को यह संदेश दिया गया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी तेज होगा. फेडरेशन के नेताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी वार्ता कर आश्वासन भी देते हैं, लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हुई. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि फेडरेशन के आह्वान पर पूरे राज्य भर में आज हड़ताल है. छह सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल की गयी है. इसी सरकार के दो-दो मंत्री ने लिखित समझौता किया, लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ. समझौता में स्पष्ट था कि जो दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले कर्मी है उनकी सेवा नियमित की जायेगी. मध्य प्रदेश सरकार की तरह दैनिक कर्मियों व अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित करने की बात हुई थी. लेकिन, बार-बार आंदोलन करने के बाद भी समझौता लागू नहीं होता है. कहा कि 21 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जायेगा. 29 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन होगा. सात सितंबर को नगर विकास मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि नगर विकास मंत्री गिरिडीह के हैं. कई बार सरकार से वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह इतना व्यस्त हैं कि इनको समय नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि जल्द मांगों पर वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाये. मौके पर फेडरेशन अध्यक्ष अंजित चंद्रा, सचिव लखन हरिजन, रामकुमार सिन्हा, मो. साबिर, अशोक हाड़ी, लखन शर्मा आदि मौजूद थे.जानें फेडरेशन की छह सूत्री मांगें
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की छह सूत्री मांगों में वर्षों से कार्यरत निकाय में दैनिक वेतनभोगी, कर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मी की सेवा वरीयता के आधार पर नियमित करने, नियमानुसार नियमित होने तक मध्यप्रदेश सरकार की भांति इन कर्मियों की सेवा नियमित करने का निर्णय लेने, निकाय के नियमित कर्मी को राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पेंशन, ग्रेच्यूटी व बीमा का पूर्ण भुगतान राज्य सरकार से आवंटन लेकर करने, निकायकर्मी का वेतन, पेंशन स्थापना मद का पूर्ण राशि का आवंटन राज्य सरकार समय पर देने, पूर्व में सरकार के साथ हुए समझौता लागू करना व मृत दैनिक भोगी कर्मी के आश्रित को नियुक्त करना आदि शामिल है.शहरी क्षेत्र में पसरी गंदगी
इधर, भूख हड़ताल के कारण नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य प्रभावित रहा. शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में गंदगी पसरी रही. न्यू बरगंडा मोहल्ले की सड़कों के किनारे फैली गंदगी लोगों को काफी परेशाना हुई. बक्शीडीह, बाभनटोली, कचहरी रोड, डॉक्टर लेन, पचंबा, बरवाडीह रोड के किनारे कचरा जमा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

