10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी गिरिडीह ने स्कूल में लगाया नेत्र जांच शिविर

रोटरी गिरिडीह की ओर से शुक्रवार को बरगंडा स्थित दुर्गा माता मध्य विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. मौके पर इलाज के साथ उचित सलाह के साथ-साथ दवाइयां भी दी गयीं.

गिरिडीह.

रोटरी गिरिडीह की ओर से शुक्रवार को बरगंडा स्थित दुर्गा माता मध्य विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. मौके पर इलाज के साथ उचित सलाह के साथ-साथ दवाइयां भी दी गयीं. इस बाबत रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तर्वे ने बताया कि रोटरी गिरिडीह काफी समय से ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है. कहा कि इस शिविर में 100 बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी अपनी आंखों की जांच करायी. आवश्यक होने पर रोटरी गिरिडीह चश्मा भी देगा. साथ ही प्रमोटिंग लिटरेसी के तहत वहां अध्ययनरत 125 बच्चों के बीच स्कूल बैग और स्टेशनरी किट भी बांटे गये. स्कूल बैग सिद्धार्थ जैन ने और स्टेशनरी किट मनीष बरनवाल ने उपलब्ध कराया. पूरा कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन सुमित बगेड़िया और तरनजीत सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. इस दौरान अध्यक्ष मनीष तर्वे, सचिव आशीष तर्वे, प्रशांत बगेड़िया, सुमित बगेड़िया, मनीष बरनवाल, तरनजीत सिंह खालसा, विकास बगेड़िया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें