21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :लूटकांड का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

Giridih News :हीरोडीह पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट मामले में मंगलवार को एक आरोपी समीर सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद के अलावा लूटे गये कुछ रुपये भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी मंगलवार को मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता में दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

हीरोडीह पुलिस ने जब्त किया रुपया व बाइक भी किया बरामद 14 फरवरी को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से चार अपराधियों ने की थी लूटपाट हीरोडीह पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट मामले में मंगलवार को एक आरोपी समीर सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद के अलावा लूटे गये कुछ रुपये भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी मंगलवार को मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि गावां थाना क्षेत्र के साखबरवाडीह निवासी फाइनेंस कंपनी के एजेंट रौशन कुमार सिंह 14 फरवरी को बैरिया गांव से लोन की वसूली कर लौट रहे थे. इसी दौरान हीरोडीह थाना अंतर्गत ग्राम बैरिया नदी के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा करते हुए उसे चाकू का भय दिखाते हुए रोका और वसूली का 44 हजार एक सौ रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया. भुक्तभोगी की शिकायत पर हीरोडीह थाना में कांड संख्या 17/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार द्वारा गठित एसआइटी ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया टिकैत टोला निवासी मुख्य आरोपी समीर सौरभ को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने लूटे गये पांच हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक (जेएच10बीए4281) को बरामद किया. घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों ने पुलिस ने पहचान कर ली है. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसआइटी में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार, हीरोडीह थानेदार धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ थानेदार मणिकांत कुमार, एसआइ जीतमोहन स्वांसी, तेजबली राम, वीरेन्द्र तिवारी, एएसआइ धंजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार चौधरी, रोहन कुमार आदि थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें