उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय में कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी से योजना के तहत जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की जानकारी ली. इस संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी देने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में योजना का लाभ के लिए 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैठक में योजना के तहत अनुदान राशि के लिए प्राप्त आवेदनों को प्रस्तुत किया गया. आवेदनों की समीक्षा के उपरांत कुल 96 आवेदनों का अनुमोदन किया गया. इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

