भाकपा माले हरिरायडीह ब्रांच कमेटी का 15वां सम्मेलन रविवार को हरिरायडीह में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की. सम्मेलन में जिला कमेटी के सदस्य उस्मान अंसारी व पर्यवेक्षक सुनील दास उपस्थित थे. सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय ब्रांच कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जनार्दन यादव को सचिव व अशोक यादव को सह सचिव चुना गया. रामकिशुन यादव ने कहा कि हरिरायडीह ब्रांच में लाल झंडा 1980 से लेकर तब तक चुनाव में अपना बूथ नहीं हारा है. यह चट्टानी एकता गांव के लिए एक मिसाल है. लेकिन, अभी भी हमलोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, टुंडो, बरसौत, जगई गांव के लोगों को सड़क के अभाव में आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. यदि इस ओर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं, तो हरिरायडीह ब्रांच आंदोलन करेगा. सम्मेलन में जयराज यादव, वकील यादव, सूरज यादव, शैलेंद्र कुमार यादव, नकुल हाजरा, अमीर यादव, मनोज यादव, मानिकचंद यादव, जयनारायण ठाकुर, राजनारायण साव, महेश यादव, बुधन यादव, बेनी यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

