11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ रामनवमी, विभिन्न संगठनों ने लगाया स्टॉल

जिला में रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. बुधवार की रात तक अखाड़ा कमेटी में शामिल युवाओं ने अपने करतब का प्रदर्शन किया.

गिरिडीह. जिला में रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. बुधवार की रात तक अखाड़ा कमेटी में शामिल युवाओं ने अपने करतब का प्रदर्शन किया. जिला व पुलिस प्रशासन भी इस दौरान सक्रिय रही. मारवाड़ी परिषद पचंबा ने स्टॉल गया था. समाज के लोगों ने गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को तलवार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मारवाड़ी परिषद पचंबा के संरक्षक नरेश डालमिया, अध्यक्ष विनय खेतान, सचिव प्रवीण बगेड़िया, राजेश बंसल, अमित छापरिया, राजेश छापरिया, रानू बगेड़िया, विमल केडिया, शक्ति डालमिया, मुरारी डालमिया, ओमप्रकाश वेद, शंभु शर्मा, नीलू केडिया, चांद केडिया, सज्जन बगेड़िया, सुमित बगेड़िया, बंटी केडिया, विकास केडिया, कन्हैया खेतान, श्रेष्ठ राजगढ़िया आदि मौजूद थे. इधर, अग्रवाल समाज ने टावर चौक पर शीतल पेय स्टॉल लगाया. यहां अखाड़ा में शामिल लोगों के साथ राहगीरों को रोज व मैंगो शर्बत, ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया. काफी संख्या में लोगों के बीच शीतल पेय का वितरण किया गया. मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव प्रमोद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विकास चंद्र, रंजीत मोदी, सूरज अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अमित गुप्ता आदि मौजूद थे.

गिरिडीह में महिला अखाड़ा रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र

रामनवमी पर गिरिडीह में पहली बार महिला अखाड़ा का आयोजन किया गया. महिला अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा. बेटियों को लाठी चलाते देख लोग प्रसन्न हुए. महिला अखाड़ा का नेतृत्व राष्टीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य सह समाजसेवी पूनम बरनवाल कर रही थीं. उन्होंने बताया कि आज लड़कियां अब लड़कों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. बच्चियां आत्मनिर्भर और आत्मसुरक्षा खुद कर सके, इसके लिए अखाड़ा की शुरूआत की गयी है. टावर चौक से अखाड़ा शुरू होकर कालीबाड़ी होते हुए बड़ा चौक होते गुजरा. कालीबाड़ी चौक पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने पूनम बरनवाल और ट्रेनर सोनू को सम्मानित किया. बच्चियों के बीच शीतल पेय का वितरण किया गया. सफल बनाने में रंजीत लाल, मनीष गुप्ता, राजेंद्र तर्वे, ब्रह्मदेव प्रसाद, राकेश कुमार, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी सक्रिय रहे.

रामनवमी पर सतर्क रहा पुलिस-प्रशासन, शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

गिरिडीह जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. प्रशासनिक अधिकारी लगातार सक्रिय दिखे. शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी शांति समितियों का आभार व्यक्त किया है. रामनवमी पर्व सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से डीसी व एसपी ने हर रूट का निरीक्षण कर सारी व्यवस्था का जायजा लिया. बड़ा चौक स्थित वॉच टावर के पास डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीडीसी दीपक कुमार दूबे, प्रशिक्षु आइएएस दीपेश कुमारी, एसडीओ विस्पुते श्रीकांत, एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसपी अंकिता रॉय, सीओ मो. असलम, बीडीओ गणेश रजक, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, थाना प्रभारी नरेंद्र यादव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel