कौन देखेगा. नालियों के जाम रहने से सड़क पर बहता है पानी, आवागमन में होती है कठिनाई
गिरिडीह में बारिश का जारी है. कभी धूप तो कभी आसमान में छाये काले बादल के बीच झमाझम बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान पर भी असर पड़ रहा है. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में 36 वार्ड हैं. इनमें से कई वार्ड स्लम एरिया में है. बारिश के कारण इन वार्डों में प्राय: जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्लास्टिक व सब्जियों का कचरा नालियों को जाम कर रखा है. इसके कारण बारिश के साथ-साथ नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है. गिरिडीह में पिछले दो दिनों से बारिश थम-थमकर बारिश हो रही है. शुक्रवार को पचंबा सहित कई इलाकों में बारिश का पानी सड़क पर बहता रहा. वहीं, कुछ इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे आवागमन में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पचंबा में नालियों के जाम रहने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आया. गंदे पानी के बीच लोग आवागमन करने को मजबूर दिखे. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिसमें हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है. कई बार वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं. इसके अलावा बक्शीडीह रोड, कोलडीहा, पटेलनगर, सिहोडीह समेत अन्य क्षेत्र में भी जल जमाव रहा. नगर निगम का शहरी क्षेत्र की सभी नालियों की सफाई के दावे का भी बारिश ने पोल खोल दिया है.झंडा मैदान में पानी जमा रहने से मॉर्निंग वॉकर व खिलाड़ी परेशान
शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश हुई. गुरुवार को भी बारिश हुई थी. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गिरिडीह झंडा मैदान में भी पानी जमा हो गया है. इसके कारण वजह से खिलाड़ियों व मॉर्निंग वाक करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाता है. नालियों की भी सफाई करायी गयी है. कहा कि प्लास्टिक के कारण नाली जाम होने की समस्या होती है.शहरी क्षेत्र में समस्याओं का अंबार, विकास का हो रहा है झूठा प्रचार : भाजपा
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा है कि पूरे झारखंड के साथ-साथ गिरिडीह में हो रही बारिश के कारण पूरे शहर में कचरा का फैलाव व जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शहर में कहीं बेहतर स्थिति में नाली दिख ही नहीं रही है. रोड पर पानी जमा हो गया है. गिरिडीह शहर की सड़कों की हालत इस कदर खराब है कि आम जनता परेशान है. सड़कों पर सिर्फ गढ्ढे ही नजर आते हैं. विकास के नाम पर केवल बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. दावे की सच्चाई बारिश ने खोल दी है. कहा कि दुर्भाग्य है कि यहां के जनप्रतिनिधि खुद नगर विकास मंत्री हैं, बावजूद शहर की क्या स्थिति है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. विकास के नाम पर सिर्फ झूठा प्रचार किया जा रहा है. नगर विकास मंत्री के कार्यों और उनकी नीतियों से ऐसा प्रतीत होता है कि उनका शहर से जुड़ाव नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

