गिरिडीह-डुमरी रोड में एनएच किनारे एक सरकारी जमीन की घेराबंदी कर रास्ता बंद करने का जड़बाद के ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस बाबत ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुआई में बुधवार को मुफस्सिल थानांतर्गत जड़बाद में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. ग्रामीणों ने तत्काल उसे खाली कराने की मांग की है. गिरिडीह के सीओ तथा जिला प्रशासन को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में क्षोभ-असंतोष है. फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि सरकारी व सार्वजनिक रास्ते अतिक्रमित कर लूट का सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे. मौके पर संजय यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, नंदकिशोर यादव, पप्पू यादव, टिंकू यादव, राहुल यादव, रामदेव यादव, पोखन यादव, जानकी यादव, देवीलाल यादव, परिया यादव, बसंती देवी, गुड़िया देवी, मीना देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

