पारसनाथ कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
पारसनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने की. प्राचार्य ने कहा कि आज की जीवनशैली के कारण दिन-प्रतिदिन हमारी धरती दूषित हो रही है. इसी कारण हम प्रकृति का प्रकोप झेल रहे हैं. आज हमें पृथ्वी के संरक्षण के प्रति बहुत ही सजग होना होगा. प्रो रीतलाल वर्मा ने कहा कि आज के इस परिवेश में हम लोग प्लास्टिक का उपयोग दिन प्रतिदिन कर रहे हैं, जो पृथ्वी को बहुत ही ज्यादा दूषित करता है. हमें कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए. प्रदूषण से मुक्ति के लिए सभी को पौधरोपण पर ध्यान देना चाहिए. प्रो कुबेर अग्रवाल, प्रो रीतलाल वर्मा, प्रो गौतम सिंह, प्रो डेगलाल महतो ने भी अपने-विचार व्यक्त किये. इस दौरान एनएसएस की राखी कुमारी, सुषमा कुमारी, रोशन कुमार, राजेश कुमार, शंकर सुमन आदि उपस्थित थे.उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में हुआ कार्यक्रम
देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वी दिवस मनाया गया. बच्चों ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने से संबंधित चित्र बनाये. बच्चों ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए अनिवार्य घटकों पौधरोपण, जल संरक्षण, वनों की सुरक्षा पर जानकारी हासिल की. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि मानव जीवन पृथ्वी की सुरक्षा पर निर्भर है. इसके लिए हम सबों को प्राकृतिक संसाधनों जैसे पेड़-पौधे, वायु, मिट्टी, वन व नदियों को सुरक्षित रखने की जरूरत है. वायु व जल प्रदूषण को कम करके ही मानव सहित असंख्य जीव जंतुओं को बचाया जा सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने परिवारवालों के जन्म दिन पर एक पौधा लगायें साथ ही वृक्षों की सुरक्षा करें. आसपास के लोगो को भी प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए जागरूक करें. मौके पर अंकित कुमार, बीरेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, उर्मिला कुमारी, बसंती कुमारी, ज्योति कुमारी, माही कुमारी, स्वीटी कुमारी, आदर्श कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों बच्चों ने भाग लिया.पृथ्वी दिवस पर सेमिनार का आयोजन
पृथ्वी दिवस के मौके पर केएन बक्शी बीएड कॉलेज में ‘हमारी पृथ्वी-हमारा भविष्य’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा हमारी पृथ्वी हमारा भविष्य का अर्थ है कि हमारा ग्रह पृथ्वी हमारा भविष्य है, अर्थात हमारे जीवन और हमारे भविष्य के लिए यह महत्वपूर्ण है. इसके स्वास्थ्य और सुरक्षा से हमारा भविष्य जुड़ा हुआ है. हमें पृथ्वी को बचाना और संरक्षित करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित किया जा सके. उपप्राचार्य प्रो बिनोद कुमार सुमन, डॉ शंकर सिंह, प्रो नूतन शर्मा, प्रो मदन कुमार, प्रो नीलेश लकड़ा ने भी संबोधित किया. मौके पर सहजानंद वर्मा, दीपा कुमारी, रितिका कुमारी, पंकज साव, रेशमा कुमारी, नजमा नुसरत, नुसरत परवीन, रितिक कुमारी, डॉ सुरेश यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

