श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विद्यालयों में कार्यक्रम और कई जगह मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरिया रोड स्थित जूनियर चैंप्स प्ले स्कूल में बच्चे राधा-कृष्ण और गोपियों के वेशभूषा में लोगों को आकर्षित किया. विद्यालय में पोशाक व मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई. पोशाक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण साज-सज्जा और भक्ति नृत्य प्रतियोगिता
अंतरराष्ट्रीय हिंदू राष्ट्रीय महिला परिषद ने रविवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अलकापुरी दुर्गा मंडप में राधाकृष्ण साज-सज्जा व भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष पूनम सिंह ने किया.मुख्य अतिथि परिषद के प्रांत महामंत्री दिलीप वैद्य व प्रांत कार्यसमिति सदस्य अश्विनी भदानी थे. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नन्हे बाल कलाकारों ने हिस्सा लिया. वैभव, अनुभव, आद्या, तृषा, सोनम, इशिका, शनविका, नंदनी समेत कई बच्चों ने राधाकृष्ण की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कृत किया गया. मौके पर धनबाद विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

