झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शहर में रामनवमी की तैयारी का जायजा लिया. कहा कि समाज में दो तरह के लोग हैं. एक तरफ अमन पसंद लोग हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ उपद्रवी. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को सचेत रहकर उपद्रवियों को चिह्नित करने की जरूरत है. कहा कि समाज को जात-पात या धर्म के आधार पर बांटने की जगह स्पष्ट रूप से दो तरह के लोगों को चिह्नित करना चाहिए. कहा कि पुलिस उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखे और उनकी हर गतिविधियों का आकलन करते हुए कार्रवाई करे. कुछ उपद्रवी के कारण ही पूरा समाज बदनाम होता है. प्रशासन व सरकार प्राथमिकताओं को छोड़ अपनी ऊर्जा बेवजह की चीजों में बर्बाद करती है. समाज के हर लोगों का दायित्व है कि ऐसा कोई माहौल ना बनें, जिससे विकास कार्यों पर असर पड़े. मंत्री ने बड़ा चौक, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक, मकतपुर चौक, पचंबा समेत अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है