21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों में पुलिस ने ली तलाशी

गिरिडीह नगर, पचंबा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों का पुलिस ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दवा का स्टॉक व बिक्री रजिस्टर की जांच और प्रतिबंधित नशीली दवा से संबंधित कई सवाल किये.

अनिल यादव की हत्या के बाद मृतक के घर में ली गयी तलाशी में नशीली दवाइयों के मिलने के बाद गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गिरिडीह नगर, पचंबा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों का पुलिस ने औचक निरीक्षण किया. टीम में गिरिडीह नगर, मुफस्सि, पचंबा व बेंगाबाद थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, श्याम किशोर महतो, मंटू कुमार व जितेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में दवा का स्टॉक व बिक्री रजिस्टर की जांच और प्रतिबंधित नशीली दवा से संबंधित कई सवाल किये. पुलिस अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि वे डॉक्टर के स्लिप के बिना प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का कारोबार किसी भी स्थिति में नहीं करें. बिक्री से संबंधित कागजात जरूर रखें. कहा कि यदि विधि सम्मत तरीके से इस तरह की दवाइयों की खरीद-बिक्री नहीं पायी गयी तो संबंधित दवा दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि बुधवार को आधा दर्जन से भी ज्यादा दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है और दवा विक्रेताओं को प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने को लेकर चेतावनी भी दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के नशीली दवा के सेवन से युवा वर्ग पर खराब असर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें