21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी नियाज अंसारी को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी नियाज फरार चल रहा था.

देवरी. 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी नियाज अंसारी को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी नियाज फरार चल रहा था. उसके घर पर होने की सूचना पर बजगुंदा स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया गया है.

19 अक्तूबर को दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के मुताबिक 19 अक्तूबर 2023 को देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी ने देवरी थाना में आवेदन देकर बजगुंदा गांव के विजय तुरी, नियाज अंसारी व एक अज्ञात युवक के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगायाथा. पीड़िता के अनुसार वह वह शौच के लिए अपने गांव के दक्षिण में स्थित नदी गयी थी. नदी से वापस लौटने के क्रम में आरोपी उसे पकड़ कर सुनसान स्थान पर ले गये और बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया. किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या 142/23 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. मुख्य आरोपी विजय तुरी को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दूसरे आरोपी नियाज को बुधवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें