20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सिरसिया-गादी मार्ग पर जलजमाव से आमजन बेहाल

Giridih News :नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 अंतर्गत सिरसिया से गादी स्टेशन जाने वाली सड़क पर इन दिनों भारी जल जमाव हो गया है. बरसात में नाले की सफाई नहीं होने से सड़क और मोहल्लों में जमा हो गया है. हाल यह है कि कई घरों में पानी घुस चुका है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

समस्या. नाले की सफाई नहीं होने से सड़क और मोहल्लों में जमा हो गया पानी

स्कूली बच्चों और राहगीरों की बढ़ीं मुश्किलें

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 अंतर्गत सिरसिया से गादी स्टेशन जाने वाली सड़क पर इन दिनों भारी जल जमाव हो गया है. बरसात में नाले की सफाई नहीं होने से सड़क और मोहल्लों में जमा हो गया है. हाल यह है कि कई घरों में पानी घुस चुका है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

लंबा चक्कर काटकर गुजरना पड़ता है

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को रोजाना स्कूल जाने में भारी परेशानी हो रही है. यदि किसी मरीज को अचानक अस्पताल ले जाना पड़े, तो लोगों को लंबा चक्कर काटकर दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. इस मार्ग से गादी, बेलडीह, सुइयाटांड़ और शहरपुरा सहित कई इलाकों का संपर्क जुड़ा है. इसके अलावा प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस जलजमाव के कारण भारी कठिनाई होती है.

नाराज लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कई बार शिकायत करने और आवेदन देने के बावजूद स्थिति यथावत रहने पर शुक्रवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि जल्द ही जल जमाव से राहत नहीं मिली तो वे गिरिडीह-देवघर मुख्य सड़क पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और जरूरत हुई तो चक्का जाम भी किया जायेगा. निवर्तमान वार्ड पार्षद अजय रजक ने बताया कि जल जमाव की समस्या को लेकर वे कई बार उप नगर आयुक्त को अवगत कराया जा चुका है.

इनकी थी मौजूदगी

मौके पर रेखा दत्ता, विद्या देवी, निरंजन सिन्हा, अनिल सिन्हा, तुलसी सिंह, विजय राय, ललिता देवी, कुलु यादव, अशोक पंडित, बिक्कू सिंह, अनूप सिंह, गोविंद पंडित, कैलाश वर्मा, रीता देवी, डब्लू रजक, रोशन सिन्हा, शंकर राय, दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel