कॉलेज के आइक्यूएसी ने किया आयोजन
झारखंड कॉलेज डुमरी में सोमवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आइक्यूएसी के तत्वावधान में पैरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर व संचालन आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर सह एनसीसी पदाधिकारी प्रो राजेश प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ माथुर, प्रो राजेश प्रसाद व शिक्षक प्रतिनिधि प्रो उमाशंकर राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की. संचालन एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर सैम सिन्हा ने किया. प्राचार्य डॉ माथुर ने कहा कि हर वर्ष जुलाई-अगस्त माह में स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकन के बाद छात्र-छात्राओं और नये एनसीसी कैडेट्स को कॉलेज के शैक्षणिक ढांचे, कक्षा अनुसूची, परीक्षा प्रणाली, कॉलेज के नियमों व अनुशासन के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया जाता है. कहा कि अभिभावकों से भी कॉलेज के विकास में सहयोग व सुझाव अपेक्षित है.शिक्षक व अभिभावक में समन्वय से होगा कॉलेज का विकास
प्रो राजेश प्रसाद ने एनसीसी की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी. कहा कि छात्र-छात्राएं व कैडेट्स देश के भविष्य हैं. उन्हें श्रेष्ठ शिक्षा व सशक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है. कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं और अभिभावक सहयोगी की. दोनों के समन्वय से न केवल कॉलेज की प्रगति होती है, बल्कि समाज को अच्छा नागरिक भी मिलता है. बताया कि कॉलेज में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान तीनों संकायों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की समुचित व्यवस्था है. छात्र हित में महिला प्रकोष्ठ, एंटी रैगिंग सेल, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, खेल व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट सेल सहित कई इकाइयां सक्रिय हैं. प्रो घनश्याम यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ बद्री नारायण प्रसाद, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो रवींद्र कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, प्रो उमाशंकर राय, प्रो मनोज कुमार तिवारी एवं कैलाश प्रसाद चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर एनसीसी के अंडर ऑफिसर्स शेखर कुमार, रोहित कुमार बाउरी और आनंदी कुमारी सहित काफी संख्या में अभिभावक व छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

