जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह के तत्वाधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत कई अधिकारियों, कर्मचारियों व आमलोगों ने रक्तदान किया. डीसी श्री लकड़ा ने आमजनों से रक्तदान की अपील की.
डीसी ने लोगों को किया प्रोत्साहित
कहा कि रक्तदान से ना केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है. कहा कि हमारे द्वारा दिये गये रक्त से कई जिंदगियों को बचायी जा सकती है. इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ें. उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया. कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए. जिले में खून की कमी से किसी की मौत ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है, ताकि अधिक मात्रा में रक्त संग्रह कर जरूरतमंद लोगों को सही समय उपलब्ध करवाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

