चैत्र नवरात्रि के नवमी को माता के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की गयी. देवी दुर्गा की आराधना के लिए रविवार की सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर व पूजा पंडालों में पहुंचने लगे. मंदिरों व पूजा पंडाल में पूजा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया था. श्रद्धालुओं ने पूजा की और पुष्पांजलि दी. पूजा के बाद हवन हुआ. गांधी चौक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप, श्रीश्री चैती दुर्गा मंदिर मोहलीचुआं, सार्वजनिक चैती दुर्गा मंडप कोलडीहा, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, बनियाडीह पूजा पंडाल समेत सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे. छोटकी दुर्गा मंडप व बनियाडीह में भी पूजा करने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दौरान मंदिरों व पूजा पंडालों में मंत्रोच्चार से वातावरण गूंजायमान रहा. भक्ति गीत से भी पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. शाम में मां दुर्गा की आरती में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
चैती दुर्गा मंदिर दासडीह में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
गांडेय प्रखंड के दासडीह चैती दुर्गा मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर क्षेत्र में शांति व खुशहाली की कामना की. मौके पर मंदिर के आचार्य पंडित सुमन लाल शास्त्री, यजमान आजाद प्रसाद वर्मा, समाजसेवी नेता अर्जुन बैठा, मनीषा पांडेय, सीपी साव, राजेश सिन्हा, टेम्पूल सिंह, मंटू पांडेय, उपेंद्र वर्मा, गेंदों वर्मा, गणेश वर्मा, अरुण पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है