हीरोडीह पुलिस ने गुरुवार को करिहारी से हत्या के आरोपी सुधीर मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिछले दिनों एतवारी विश्वकर्मा ने आवेदन देकर उस पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था. हत्या के दिन एतवारी हैदराबाद में था. सूचना मिलने पर वह घर आया और बुधवार को सुधीर मंडल के खिलाफ शिकायत की. कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय किसगो के प्रांगण में सोमवार को ललिता देवी का शव मिला था. इसमें आशंका जाहिर की गयी थी कि महिला की हत्या कर आरोपी फरार हो गया है. ग्रामीणों ने महिला का शव देखा. सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे, तो पता चला कि मृतका करिहारी गांव की रहनेवाली थी. एतवारी के आवेदन के आधार पर पुलिस आरोपी सुधीर मंडल की खोज में लगातार छापेमारी कर रही थी. गुरुवार को पुलिस को सुधीर को पकड़ने में सफलता मिली. थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि आरोपी को पकड़ा गया. फिलहाल जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है