पुराना नगर निगम परिसर की दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया
मकतपुर सब्जी मंडी में नवनिर्मित दुकानों में पुराना नगर निगम परिसर स्थित दुकानों को शिफ्ट कराने के लिए नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से 22 दुकानों का आवंटन किया. नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक की उपस्थिति में प्रक्रिया पूरी की गयी. प्रक्रिया के तहत एक डब्बे में दुकानदारों के नामों व दुकान की संख्या से संबंधित पर्ची को रखी गयी. एक युवती से पर्ची निकाली. इस प्रक्रिया के तहत सभी दुकानदारों को मकतपुर सब्जी मंडी में स्थित दुकान नंबर के साथ आवंटित कर दिया गया. हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान एक भी दुकानदार उपस्थित नहीं हुए.एक भी दुकानदार नहीं हुए शामिल
नगर प्रशासक श्री लायक ने बताया कि निगम कमेटी की उपस्थिति में दुकान आवंटन प्रक्रिया का निष्पादन किया गया है. लॉटरी के माध्यम से 22 लोगों को दुकान आवंटित किया गया है. इन लोगों को मकतपुर में दुकान उपलब्ध करा दिया गया है. दुकान शिफ्ट करने के लिए पूर्व में दो-दो बार नोटिस जारी की जा चुकी है. आज सभी को लॉटरी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन दुकानदार नहीं आये. कहा कि दुकान आवंटन करने के बाद उक्त दुकानदारों को मकतपुर सब्जी मंडी में शिफ्ट करना है. मौके सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, राम कुमार सिन्हा, शंभु सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

