इस दौरान विधि- विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना की गयी और श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद की कामना की. पं कामता मिश्रा ने कलश स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गयी. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर, कोयलांचल क्षेत्र में कई भक्तों ने अपने घर में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की है.
पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय
बेंगाबाद के दुर्गा मंदिरों में माता की पूजा शुरू हो गयी है. सोमवार की सुबह से ही पंडितों की देखरेख में पूजा की शुरूआत हुई. इससे पूरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. बेंगाबाद चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, खुरचुट्टा, मोतीलेदा, बलीडीह व खुटरीधाम समेत अन्य दुर्गा मंदिरों में विजयादशमी तक विशेष पूजा की जाती है. पूजा में कमेटी सदस्यों के साथ साथ ग्रामीणों की भी सहभागिता रहती है. इसके अलावे कई श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी माता की अराधना में जुटे हुए हैं. नौ दिनों तक माता की पूजा की जायेगी. पूजा को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. पूजन सामग्री, फल के अलावे कपड़ों की दुकानों में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है. विभिन्न स्थानों पर लगने वाले साप्ताहिक हाट में बकरों की खरीदारी के लिए भी लोग जुट रहे हैं.
देवरी के मंदिरो में दुर्गा सप्तशती पाठ शुरू
शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही दुर्गा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हो गया है. सोमवार को प्रखंड के किसगो, मानिकबाद, बैरिया टिकैत टोला, ठाकुर टोला, खसलोडीह, ढेंगाडीह, रानीडीह, घोरंजी, सिकरुडीह, चौकी, देवरी, तेतरिया, फतेहपुर, मनकडीहा व सवईटांड़ (कोसोगोंदोदिघी) स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित किया. अनुष्ठान के पहले दिन शैलपुत्री रूप की पूजा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

