जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने रविवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में विधायक ने जलखरियोडीह स्थित अस्पताल पहुंचकर नायकडीह गांव में गैस रिसाव से आग लगने की घटना में झुलसे लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली. मालूम रहे कि नायकडीह गांव के महेंद्र साव के घर के किचन में गैस रिसाव की घटना में पांच लोग घायल हो गये थे, जिसमें तीन का अब भी इलाज चल रहा है. इस क्रम में विधायक चतरो पहुंचकर बीमार मृत लालू हलवाई के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही हरसंभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व मुखिया जानकी राम, जितेंद्र कुमार गुड्डू, बच्चू नारायण सिंह, बोधी यादव, विकास राय, शमीम अंसारी, मंजय कुमार साव, बालेश्वर सिंह, रामभरोसे हाजरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है