23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :रैली निकाल दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

Giridih News :बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के कैलेंडर अनुसार प्रत्येक माह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत रैली निकाली गयी.

डीसी रामनिवास यादव ने जागरूकता रैली में भाग लिया. मौके पर डीडीसी, एसडीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. जागरूकता रैली झंडा मैदान से आंबेडकर चौक, टॉवर चौक से कालीबाड़ी चौक से वापस होते हुए झंडा मैदान पर जाकर खत्म हुआ. दौरान महिलाओं और किशोरियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं से संबंधित कई नारे लगाये. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत को आगे बढ़ाओ, बेटा बेटी में फर्क नहीं करें, बेटी हमारी अभिमान है, जल है तो जीवन है, वैसे ही बेटी है, तो कल है, बेटी को पढ़ाना है, सशक्त समाज बनाना है, एक बेटी-एक सशक्त समाज आदि नारे के साथ जागरूकता संदेश दिया गया.

देश की प्रगति में महिलाओं की भूमिका अहम : डीसी

डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटी के जन्म पर भी समाज में फैली गलत धारणाओं को मिटाकर हम एक सुदृढ़ समाज व सकारात्मक सोच के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं. किसी भी देश की प्रगति के लिए जरूरी है उस देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका हो. बेटी भी समाज के उत्थान का कारण बन सकती है. इस प्रकार की गतिविधियों से हम समाज को बेटी बचाओ संरक्षण का संदेश दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरियों को लेकर समाज में फैली हुई भेदभाव को मिटाना है. साथ ही जेंडर राशियों में भी सुधार करना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जन्म लेने के बाद से स्नातक तक लड़कियों को सहायता राशि दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेटी की रक्षा करना सबका दायित्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel