कलाकारों के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
शहर के कुटिया मंदिर में श्री रानी सती दादी जी का दो दिवसीय भादो अमावस्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शुक्रवार को मेंहदी उत्सव आयोजित किया गया. मौके पर दादी जी को महिलाओं ने मेंहदी लगायी. उसके बाद रात में ज्योत जलायी गयी. इसके बाद दादी जी को शृंगार करते हुए सवामनी का भोग लगाया गया. प्रसिद्ध कलाकार सुश्री सुरभि दधीच ने अपने भजनों से रात भर श्रद्धालुओं को झुमाया. इस दौरान अध्यक्ष जीवन राम अग्रवाल, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष रोहित जालान, बदामी झुनझुनवाला, पप्पू झुनझुनवाला, मोनू जालान, मोहन जालान, अमित बाछुका, अरुण जालान, सोनू पोद्दार, मोहन जालान, पंकज जालान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

