आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की घोषणा नहीं होना चिंतनीय : नयन
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई. मुख्य अतिथिप्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन व विशिष्ट अतिथि उप महामंत्री सह जिलाध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा थे. श्री नयन ने कहा कि केंद्रीय आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी हो चुकी है, लेकिन अब तक आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के नाम की घोषणा केंद्र सरकार ने नहीं की है, जो चिंतनीय है. कहा आठवें वेतन आयोग की सिफारिश अगले साल के जनवरी माह से लागू होनी है, लेकिन आयोग का निर्णय नहीं लिए जाने से कर्मियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. आठवें वेतन आयोग के द्वारा अनुशंसित रिपोर्ट एक जनवरी, 2026 से लागू होना है. इसका लाखों कर्मी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक आयोग के अध्यक्ष व उसके सदस्य नामित नहीं किये गये हैं. कमेटी के क्रियान्वित होने पर आयोग के समक्ष पे स्ट्रक्चर सहित सातवें वेतन आयोग में हुई विसंगति की सुधार की मांग कर सकेंगे. कहा कि महासंघ का राज्य स्तरीय छठा सम्मेलन जमशेदपुर में होना है. इसमें स्वागत अध्यक्ष के रूप में अमर किशोर प्रसाद सिन्हा और डॉ मनोज कुमार सिन्हा नामित किये गये हैं जो स्वागत योग्य है. कहा केंद्र व राज्य की सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, पोषण सखी सहित तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के जायज मांगों को नजरअंदाज कर रही है. इससे कर्मियों में आक्रोश है. जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित किया.महासंघ की प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन
इस मौके पर प्रखंड कोटी का पुनर्गठन किया गया. सम्मानित अध्यक्ष बबन सिंह, अध्यक्ष शैलेंद्र रमण, कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष बिरमा कुमारी, मो सत्तार, कमलेश कुमार, मो रईस, जीवन तुरी, मंत्री अशोक दास, उप मंत्री विजय मुर्मू, आशुतोष कुमार, संयुक्त मंत्री तेरेशा हेंब्रम, सुरेंद्र यादव, सीमा कुमारी, विकास दीवाकर, विनोद साव, कोषाध्यक्ष नीरज वर्मा चुने गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है