झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की जिला इकाई ने गुरुवार को गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने की, इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया. संघ ने निर्णय लिया है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेंगे. संघ की प्रमुख मांगों में राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शिक्षकों के आश्रितों के आवेदनों को मंजूरी देना और 12 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों के लिए वरीय वेतनमान का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजना शामिल है. इसके अलावा संघ ने नये नियुक्त शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों की सेवा पुस्तिका पर प्रतिहस्ताक्षर करने और लंबित आवेदनों को निपटाने का भी अनुरोध करने का फैसला किया है. इन लंबित आवेदनों में छुट्टी की मंजूरी, सेवा की निरंतरता और वेतन संरक्षण से संबंधित मामले शामिल हैं. बैठक में मुख्यमंत्री से गिरिडीह जिले के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में पीजीटी शिक्षकों और प्राचार्यों के पद स्वीकृत करने की अपील की है. बैठक का संचालन जिला सचिव ऋषिकांत सिन्हा ने किया. बैठक में उपाध्यक्ष दयानंद कुमार, कार्तिक प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, संगठन मंत्री सुरेश कुमार रजक, वंदना कुमारी, अनीता मित्तल, सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

