इसके बाद जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. शुभांकर कुमार गुप्ता अध्यक्ष, केसर जमाल व इरफान अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष, दीपक चंद्रवंशी सचिव, शेखर महतो सह सचिव, पूजा कुमारी को संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष गुलशन कुमार (जमुआ), जितेंद्र कुमार (देवरी), पवन यादव (बेंगाबाद), दीपक मंडल (बिरनी), अशरफ अंसारी (बगोदर), गुलाम मुस्तफा (गांडेय) बनाये गये. प्रवीण कुमार चरणपहाड़ी को मुख्य संरक्षक, कुर्बान अंसारी संगठन प्रभारी, प्रवीण कुमार प्रजापति मीडिया प्रभारी व नवल किशोर दास को कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये.
21 कार्यकारिणी सदस्य
बनाये गये
इसके अलावा 21 कार्यकारणी सदस्य बनाये गये. अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद शुभांकर कुमार ने प्रज्ञा केन्द्र के अन्तर्गत कार्य कर रहे वीएलई की समस्याओं को सामने रखा. प्रोत्साहन भत्ता 7500व रुपये की जगह 2475 रुपये दिया जा रहा है. पूरा भत्ता देने, सेंचुरी पेपर पर मुखिया का हस्ताक्षर बंद करने, हस्ताक्षर वीएलइ को करने देने, प्रखंड स्तर से जो डाटा इंट्री की जाती है, उस पर मानदेय देने, जबरन काम नहीं कराने की मांग की गयी. संघ को सशक्त बनाने पर चर्चा की गयी और सीएससी तथा पंचायती राज विभाग को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

